विमल पांडेय, पल्लवी गिरी, रवि चोपड़ा की भोजपुरी फिल्म ‘गंगाराज – (एक प्रेम कथा)’ का भव्य मुहूर्त संपन्न, शूटिंग लखनऊ में शुरू

भोजपुरी सिनेमा में बड़े कैनवास पर बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म ‘गंगाराज – (एक प्रेम कथा)’ का भव्य मुहूर्त करके उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शूटिंग शुरू कर दी गई है। सावन का पावन माह में जहाँ पूरा महीना शिव शम्भू मय होता है, वहीं चारों ओर हरियाली मन भावन लगती है। भागीरथी प्रयास से ब्रम्हा जी के कमंडल से निकली गंगा शिव की जटा से होकर निरंतर जन मानस का कल्याण कर रही हैं पतित पावनी माँ गंगा। आजकल हर हर महादेव और हर हर गंगे की गूंज चहुँओर सुनाई देती है। ऐसे में सावन के अंतिम सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना करके भोजपुरिया सिनेप्रेमियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए बहुत ही यूनिक भोजपुरी फ़िल्म ‘गंगाराज – (एक प्रेम कथा)’ की शूटिंग की जा रही है।

आर बी चोपड़ा प्रोडक्शंस बैनर के तले निर्मित की जा रही इस फिल्म की निर्मात्री नीलम चोपड़ा हैं, जिनका उद्देश्य है भोजपुरी फिल्म देखने वाले सभी वर्ग के दर्शक एक साथ फ़िल्म देखने का आनंद ले सकें और फ़िल्म के किसी भी दृश्य को देखने में किसी को जरा भी संकोच ना हो।  फ़िल्म की कहानी रवि चोपड़ा ने लिखी है, जो बहुत ही बेहतरीन मझे हुए वरिष्ठ अभिनेता हैं। इस फिल्म में वे चॉकलेटी हीरो विमल पांडेय के पिताजी का किरदार निभा रहे हैं। केन्द्रीय भूमिका में विमल पांडेय हैं और उनकी नायिका क्यूट अदाकारा पल्लवी गिरी हैं।  उनकी केमेस्ट्री ऑडियंस के लिए फुल इंटरटेनिंग होगी। फ़िल्म के लेखक व निर्देशक अखिलेश पांडेय हैं। सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म के सभी गीतों को लेखक व निर्देशक अखिलेश पांडेय ने ही लिखे हैं और उन सभी गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार विराज ने।  छायांकन विकास पांडेय कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्माण में विशेष सहयोग आद्या लॉन एंड रिसोर्ट के ऑनर बलवीर सिंह राठौड़ का है। नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ दिनेश यादव, कला सौरभ मिश्रा का है। सह निर्देशक सावन गुप्ता, प्रोडक्शन हेड विपिन सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर संतोष वर्मा, प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। वेशभूषा शहज़ाद आलम, रूप सज्जा ललित कुमार मंडल का है।

मुख्य कलाकार विमल पांडेय, पल्लवी गिरी, रवि चोपड़ा, अनीता सहगल, बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट, मनोज पंडित, माला मिश्रा, संजय लहरी, पूजा मिश्रा, अनीता, तुषार गंधर्व आदि हैं।

विमल पांडेय, पल्लवी गिरी, रवि चोपड़ा की भोजपुरी फिल्म ‘गंगाराज – (एक प्रेम कथा)’ का भव्य मुहूर्त संपन्न, शूटिंग लखनऊ में शुरू


Random Photos

5th Edition of Indywood Film Market Inaugurated In Telangana... Posted by author icon admin Nov 21st, 2019 | Comments Off on 5th Edition of Indywood Film Market Inaugurated In Telangana