कैंसर से लड़ रहे बच्चों के लिए कलाकार संजुक्ता अरुण की सबसे बड़ी पहल! आर्ट प्रदर्शनी से कमाई गयी राशि लगाई जाएगी बच्चों के इलाज में !

कैंसर से लड़ रहे बच्चों के लिए कलाकार संजुक्ता अरुण की सबसे बड़ी पहल! आर्ट प्रदर्शनी से कमाई गयी राशि लगाई जाएगी बच्चों के इलाज में !

कहते हैं न कि अगर धरती पर कही भगवान हैं तो वो खुद इंसान के अंदर हैं,उसकी अच्छी भावनाओ में हैं, उसके सच्चे कर्मो में हैं और उसकी नेकी में हैं।भगवान की जरूरत ही क्या जब इंसान निस्वार्थ सेवा में लीन हो गया हो। जी हा, इसी का एक उदाहरण हैं कलाकार संजुक्ता अरुण, जिनकी नेकी दिलो को जीत लेती हैं। गरीब, लाचार और बीमार बच्चों के लिए उनका सहयोग,अद्भुत हैं।

संजुक्ता अरुण,पेशे से एक उम्दा पेंटर हैं। जो जीवन के पैमाने को अपने अनुभव के मापदंड से चित्रों के जरिये कैनवास पर खूबसूरती से उतारती हैं। यू कहे कि पृथ्वी उसका संग्रह है,वो बताती हैं कि जीवन कैसे लहरों की एक श्रृंखला है जिसे गले लगाया जाना है।

29 नवंबर से 5 दिसंबर तक नेहरू सेंटर में प्रदर्शन के लिए कैनवास पर कविताओं के संग्रह की झड़िया लगेंगी। चित्रों की बिक्री और नीलामी से जुटाई गई राशि का उपयोग कैंसर से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए किया जाएगा।

3 दिसंबर 2022 को कैंसर से पीड़ित 20 बच्चों के बैच के लिए एक विशेष उत्सव आयोजित किया जाएगा, जहाँ बच्चों को पेंटिंग करने और पेंटिंग के लिए अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।  इसके बाद एक जादू शो होगा जहां उपहार और उपहारों की भरमार होगी।

“यह इन बच्चों के जीवन को रोशन करने के लिए एक छोटा सा प्रयास है। हम सभी को एक साथ मिलकर उनके जीवन को रोशन करना चाहिए। जब कोई बच्चा आशा की किरण देखता है, तो यह उन्हें नई आशा के साथ बीमारी से लड़ने में मदद करती है। हम यही चाहते हैं की वो इस जंग को जीतकर एक विजेता के रूप में जीवन को जिये।”

अनीता पीटर, कार्यकारी निदेशक, सीपीएए ने आगे कहा, “संजुक्ता अरुण वर्षों से अपने चित्रों की बिक्री और नीलामी के माध्यम से कैंसर से बचे लोगों का समर्थन कर रही हैं। बेहद महंगा,दर्द और दबाव के कारण कैंसर बीमारी,रोगियों और उनके परिवारों दोनों को आघात में धकेल देता है।  बीमारी बदसूरत है और परिवारों को यह याद दिलाने की निरंतर आवश्यकता है कि जीवन सुंदर है और इसके लिए लड़ना बेहद जरूरी हैं। संजुक्ता जैसे खूबसूरत लोग,न केवल बच्चों और उनके परिवारोंवालों को बल्कि आम लोगों को भी बदलाव के लिए प्रेरित करते हैं”।

  

कैंसर से लड़ रहे बच्चों के लिए कलाकार संजुक्ता अरुण की सबसे बड़ी पहल! आर्ट प्रदर्शनी से कमाई गयी राशि लगाई जाएगी बच्चों के इलाज में !


Random Photos

Hritiqa Chhebber Mesmerises Her Fans Get Again With Her Latest Hindi Song Jai Jaikaar Sung By Sukhwinder Singh... Posted by author icon admin Oct 8th, 2019 | Comments Off on Hritiqa Chhebber Mesmerises Her Fans Get Again With Her Latest Hindi Song Jai Jaikaar Sung By Sukhwinder Singh
A Walk Of Glamour On Stage with Mrs India Earth 2019... Posted by author icon admin Oct 7th, 2019 | Comments Off on A Walk Of Glamour On Stage with Mrs India Earth 2019