निर्देशक अजहर हुसैन द्वारा कलाकार शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल सीजन-3 का सफल आयोजन

रेडएसिड फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत फेस्टिवल के ज्यूरी मेम्बर्स में राहुल रॉय, दिलीप सेन, सुनील पाल और अली खान सहित कई हस्तियां रहीं शामिल

बॉलीवुड के विख्यात निर्माता निर्देशक अजहर हुसैन ने 26 दिसंबर को मुंबई में हुए एक भव्य समारोह में कलाकार शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल सीजन-3 2022 का सफल आयोजन किया।

रेडएसिड फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत कलाकार शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल की डायरेक्टर नाज काजी और इवेंट के होस्ट सुफियान कपाड़िया थे।

बता दें कि केएसएफएफ KSFF भारत में सबसे प्रमुख शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल्स में से एक के रूप में उभरा है, जिसमें बेहतरीन प्रोग्रामिंग और गहराई से जुड़े सिनेप्रेमी दर्शक हैं।

इस समारोह में सम्मानित ज्यूरी मेम्बर्स थे संगीतकार दिलीप सेन, राहुल रॉय (अभिनेता) सुनील पाल (कॉमेडियन), अली खान (अभिनेता), डॉ. अजय सहाय (अभिनेता व निर्देशक) और रमेश गोयल (अभिनेता).

इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर थे मुश्ताक खान (अभिनेता), पंकज बेरी (अभिनेता), पृथ्वी वज़ीर (अभिनेता), राजेश देसाई (अभिनेता), सुरेंद्र ठाकुर (अभिनेता), आरती नागपाल (अभिनेत्री), मेहुल भोजक (अभिनेता), श्याम लाल (अभिनेता), अर्पित गर्ग (ब्रैंडेक्स एंटरटेनमेंट के सीएमडी), अनीस बारूदवाले (लेखक व निर्देशक), शब्बीर शेख व ज़ुबैर शेख (संस्थापक निदेशक और सीईओ फॉर्च्यून लाइफलाइन),

रविंदर पुंडीर (मन्नत इंडिया मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और सीईओ), राजकुमार तिवारी (मुंबई ग्लोबल समाचार पत्र), शाहीन खान (अभिनेत्री), वसीम सिद्दीकी (फेम मीडिया), नजमा शेख (फेम मीडिया), शबाना मेराज शेख (अभिनेत्री व मीशा फॉरएवर फिटनेस जिम की सह-संस्थापक), अश्विन ठक्कर (टैलेंट मैनेजर), जुबैर खान (B4U म्युज़िक), मोहित गुप्ता (अभिनेता और KSFF टीम), शाहिद खान (प्रोडक्शन मैनेजर और KSFF टीम).

इस फ़िल्म फेस्टिवल में विजेता फिल्मों की सूची इस प्रकार है। सर्वश्रेष्ठ फिल्म अंतर, बेस्ट फिल्म फर्स्ट रनर अप कपड़ा, बेस्ट फिल्म सेकेंड रनर अप चप्पल, बेस्ट फिल्म थर्ड रनर अप ऑक्सीजन, सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादक ब्यानव, सर्वश्रेष्ठ फिल्म अभिनेता तमाशबीन, बेस्ट फिल्म सिनेमैटोग्राफर द जोकर, सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशन कल्लावेम कथुम आरा.

बता दें कि इस फेस्टिवल के लिए पूरे भारत से कई भाषाओं में फिल्में जमा की गई थीं।

कलाकार शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के तीसरे सीजन में शॉर्ट फिल्म निर्माताओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्लेटफॉर्म की परिकल्पना निर्देशक अजहर हुसैन ने की है और केएसएफएफ रेडएसिड फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया।

    

निर्देशक अजहर हुसैन द्वारा कलाकार शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल सीजन-3 का सफल आयोजन


Random Photos

MAVEN MS PLUS SIZE INDIA 2019 Was A Starry Affair... Posted by author icon admin Sep 4th, 2019 | Comments Off on MAVEN MS PLUS SIZE INDIA 2019 Was A Starry Affair
Asian-African Leadership Forum organized a Leadership Award in the National Capital... Posted by author icon admin Jan 26th, 2020 | Comments Off on Asian-African Leadership Forum organized a Leadership Award in the National Capital