सामाजिक फिल्म ‘बराह’ का भव्य मुहूर्त करके शूटिंग शुरू मऊ में

डॉ. आई.डी. सागर मूवीज लेखक व निर्देशक राजेन्द्र कुमार मौर्या के साथ शुरू किया फिल्म ‘बराह’ की शूटिंग

डॉ.आई.डी. सागर मूवीज बैनर के तले निर्मित की जा रही सामाजिक भोजपुरी फिल्म ‘बराह’ का भव्य मुहूर्त विधिवत पूजा-अर्चना करके उत्तर प्रदेश के जिला मऊ में शूटिंग शुरू की गई है। डॉ शैलेश के हाथों नारियल तोड़कर फिल्म का शुभ मुहूर्त आशीर्वाद मैरिज हाल, खीरी कोटा, मधुबन, मऊ में किया गया है। इस शुभ अवसर पर विशेष रूप से मुख्य अतिथि श्री मनोज तिवारी (एसडीएम मधुबन), श्री अभिजीत प्रताप सिंह (नायब तहसीलदार, मधुबन), श्री सुनील सिंह (एबीएसए, फतेहपुर), श्री अभय सिंह (सीओ, मधुबन), श्री अजय सिंह (बीडीओ, फतेहपुर), श्री प्रवीण कुमार सिंह (ब्लॉक प्रमुख), मनोज कुमार सिंह (एडवोकेट), विजय यादव (प्रोड्यूसर), डॉ. यसवंत वर्मा, अशोक सिंह, अमर नाथ मौर्य, सीताराम यादव, मांडव सदानन्द मल, अनिल मिश्रा, डॉ. संजय वर्मा (नवजीवन हॉस्पिटल) घोसी, श्री गिरजा शंकर मौर्य (व्यापार मंडल अध्यक्ष, मधुबन), नीलम कुशवाहा (प्रत्याशी विधान सभा, मधुबन, बीएसपी) आदि उपस्थित होकर फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक एवं पूरी यूनिट को बधाई दी और साथ ही फिल्म के सफलता की शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि आज का समाज, परिवार, सनातन धर्म, भगवान विष्णु का बराह अवतार और समाज में बराह को देखने का नजरिया आदि कई तथ्यों को लेकर अद्भुत विषय पर बड़े कैनवास पर फिल्म ‘बराह’ बनाई जा रही है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में आर्यन सिंह और शाइना सिंह हैं। उनकी केमिस्ट्री काफी अलग दिखने वाली है। इस फ़िल्म के निर्माता डॉ. आई.डी. सागर हैं। कथा, पटकथा, गीत व निर्देशक राजेन्द्र कुमार मौर्या हैं। सह निर्मात्री प्रियंका सिंह हैं। संगीतकार अमन श्लोक, फाइट मास्टर हीरालाल यादव, कला रामबाबू ठाकुर, प्रोडक्शन कंट्रोलर ब्रिजल, प्रेम मोदी, मेघा भास्कर, शैलेश विश्वकर्मा हैं। पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार आर्यन सिंह, शाइना सिंह, हीरा लाल यादव, डॉ रोहित राज, बालेश्वर सिंह, उमेश सिंह, अनीता मिश्रा, रागिनी यादव, सीताराम यादव आदि हैं।

उल्लेखनीय है कि सम्पूर्ण सामाजिक भोजपुरी फिल्म ‘बराह’ के शुभ मुहूर्त के शुभ अवसर पर फिल्म के निर्माता आई.डी. सागर और लेखक, गीतकार व निर्देशक राजेन्द्र कुमार मौर्या ने संयुक्त रूप से बताया कि हमारी फ़िल्म ‘बराह’ सम्पूर्ण सामाजिक फ़िल्म है। इसका विषय वस्तु हर किसी का दिल छू लेगी। आज का समाज, परिवार, सनातन धर्म, भगवान विष्णु का बराह अवतार आदि कई कड़ी को एक सूत्र में पिरोकर एक बेहतरीन फ़िल्म बनाने का हमारा प्रयास है। यह फिल्म मल्टीप्लेक्स के ऑडियंस को भी ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि यह फ़िल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही साथ समाज में संदेश देने का भी कार्य करेगी। इस फिल्म की पूरी शूटिंग मऊ के विभिन्न क्षेत्रों में पूरी की जाएगी।

    

सामाजिक फिल्म ‘बराह’ का भव्य मुहूर्त करके शूटिंग शुरू मऊ में


Random Photos

Casting Directors Rajat Sharma & Himanshu Aggarwal’s latest Music Video is creating magic... Posted by author icon admin Mar 1st, 2020 | Comments Off on Casting Directors Rajat Sharma & Himanshu Aggarwal’s latest Music Video is creating magic