प्रोड्यूसर डायरेक्टर बी एस अली की हॉरर सीरीज “एक अधूरी कहानी” की चल रही शूटिंग

निर्माता निर्देशक बी एस अली की हॉरर सीरीज एक अधूरी कहानी की शूटिंग मुम्बई के विभिन्न लोकेशन्स में की जा रही है। यह 52 एपिसोड की सीरीज है जिसकी कहानी हॉरर और थ्रिलर का मिश्रण है।

निर्माता निर्देशक बी एस अली ने बताया कि मेरी यह सीरीज एक रियल घटना से प्रेरित है जिसका नाम है “एक अधूरी कहानी”।

निर्माता निर्देशक बी एस अली की इस सीरीज की मुंबई में शूटिंग के दौरान फिल्म से जुड़ी पूरी टीम मौजूद थी। तेजी से बन रही इस सीरीज को लेकर बी एस अली बेहद उत्साहित हैं। बी एस अली ने कहा कि इस हॉरर सीरीज की शूटिंग मुंबई में जोर शोर से जारी है। सीरीज को जल्द एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने का प्लान है।

उन्होंने कहा कि एक अधूरी कहानी की कहानी रियल घटना पर बेस्ड है। सीरीज दर्शको को बांध कर रखेगी और उन्हें कुछ सोचने पर भी मजबूर करेगी।

इससे पहले फिल्म “लव स्टोरी” प्रोड्युस कर चुके निर्माता निर्देशक बी एस अली ने कहा कि हॉरर होने के बावजूद सीरीज में मनोरंजन का भी बड़ा स्कोप है और सीरीज में कई चीजे हैं।

निर्माता निर्देशक बी एस अली ने यहां आगे बताया कि यह सीरीज बडी मेहनत और शिद्दत से बनाया है। इसमे दीपाली पंचाल सहित कई कलाकारो ने अभिनय किया है।

सीरीज के लिए ढेर सारे नए कलाकारों का सिलेक्शन हुआ है। देश के कोने कोने से कलाकारों को सेलेक्ट करके उनकी ग्रूमिंग करके बीएस अली ने उन्हें इस सीरीज में काम दिया है। इस सीरीज के आगे के एपिसोड्स की कास्टिंग जारी है।

   

प्रोड्यूसर डायरेक्टर बी एस अली की हॉरर सीरीज “एक अधूरी कहानी” की चल रही शूटिंग


Random Photos

Priyanka Singh’s Film Acid Inspires Change In Society And Thinking... Posted by author icon admin Jan 6th, 2020 | Comments Off on Priyanka Singh’s Film Acid Inspires Change In Society And Thinking