फिल्म निर्माता नवीन पाठक और गोविन्द गिरी होली बाद 5 फिल्मों की शूटिंग करेंगे शुरू

कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स एंड कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स प्रा.लि. बैनर के तले भोजपुरी फ़िल्म निर्माता नवीन पाठक और गोविन्द गिरी ने होली बाद बैक टू बैक पाँच भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे। अलग-अलग फ़िल्म निर्देशक उक्त पाँचों फिल्मों का निर्देशन करेंगे। उन पाँचों फिल्मों के सह-निर्माता जीवा इंटरटेनमेंट (वैभव राय) हैं। फिल्म की शूटिंग का लोकेशन और कलाकारों के बारे में अति शीघ्र जानकारी दी जाएगी।

गौरतलब है कि फिल्म निर्माता नवीन पाठक और गोविन्द गिरी का उद्देश्य है पूरी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री को एक साथ लेकर चलना, सबके साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते रहना और भोजपुरी सिनेमा जगत में अपना अहम योगदान देना। इसी कड़ी में उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस से लगातार तीन भोजपुरी फिल्म ‘हो हल्ला’, ‘भाड़े की दुल्हन’ और ‘बाबुल का घर प्यारा लगे’ की शूटिंग कंप्लीट करके मिसाल कायम कर दिया है और अब एक साथ पाँच फिल्मों का निर्माण करने की घोषणा करके तहलका मचा दिया है।

गौरतलब है कि भव्य पैमाने पर बनाई जाने वाली पाँचों फ़िल्म का विवरण इस प्रकार है:- भोजपुरी फिल्म ‘केहू केतनो दुलारी बाकी माई ना होई’ का निर्माण कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स एंड कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स प्रा.लि. बैनर के तले किया जाएगा, जिसके निर्माता नवीन पाठक व गोविन्द गिरी हैं। सह निर्माता जीवा इंटरटेनमेट (वैभव राय) हैं। निर्देशक नीलमणी सिंह हैं। लेखक मनोज के. कुशवाहा, संगीतकार साजन मिश्रा, डिजाईनर प्रशांत हैं।’

वहीं फिल्म ‘हम ही हैं ठाठ बनारासिया’ का निर्माण कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स व कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स प्रा.लि. बैनर के तले होगा, जिसके निर्माता गोविन्द गिरी व नवीन पाठक हैं। सह निर्माता जीवा इंटरटेनमेट (वैभव राय), निर्देशक देव पाण्डेय हैं। कथा, पटकथा व संवाद सभा वर्मा ने लिखा है। संगीतकार साजन मिश्रा, डिजाईनर प्रशांत हैं।

कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स प्रा.लि. व कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स बैनर के तले देसी लोटा प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘महिमा जितिया माई के’ के निर्माता गोविन्द गिरी व नवीन पाठक हैं। सह निर्माता जीवा इंटरटेनमेट (वैभव राय) हैं। निर्देशक सुनील माँझी हैं। लेखक इन्द्रजीत कुमार, संगीतकार साजन मिश्रा, छायांकन डीके शर्मा, डिजाईनर प्रशांत हैं।

कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स एंड कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स प्रा.लि. बैनर के तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म ‘प्रोडक्शन नं० 7’ के निर्माता नवीन पाठक व गोविन्द गिरी हैं। निर्देशक संजय कुमार श्रीवास्तव हैं। सह निर्माता जीवा इंटरटेनमेट (वैभव राय) हैं। लेखक सभा वर्मा, संगीतकार साजन मिश्रा, डिजाईनर प्रशांत हैं।

कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स एंड कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स प्रा.लि. बैनर के तले ‘प्रोडक्शन नं० 8’ का निर्माण होगा, जिसके निर्माता नवीन पाठक व गोविन्द गिरी हैं। निर्देशक दीपक शंकर सिंह हैं। सह निर्माता जीवा इंटरटेनमेट (वैभव राय) हैं। लेखक सभा वर्मा, संगीतकार साजन मिश्रा, डिजाईनर प्रशांत हैं।

फिल्म निर्माता नवीन पाठक और गोविन्द गिरी होली बाद 5 फिल्मों की शूटिंग करेंगे शुरू


Random Photos

DR. SUNITA DUBE STOLE THE HEART THROUGH HER CAMPAIGN & 8TH MEDSCAPEINDIA NATIONAL AWARDS... Posted by author icon admin Oct 12th, 2019 | Comments Off on DR. SUNITA DUBE STOLE THE HEART THROUGH HER CAMPAIGN & 8TH MEDSCAPEINDIA NATIONAL AWARDS