गुड़ी पड़वा पर संघमित्रा गायकवाड को मिला विशेष सम्मान, भव्य रैलियों में दिखी झलक

उमरगा/धाराशिव: पुणे हडपसर गुड़ी पड़वा और वीरशैव कैकया महाराज जयंती के पावन अवसर पर उमरगा और धाराशिव में भव्य आयोजनों का आयोजन किया गया, जिसमें गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। इस विशेष मौके पर संघमित्रा गायकवाड (आरपीआई अठावले गट की चीफ सेक्रेटरी और फिल्म प्रोड्यूसर) को सम्मानित किया गया। उनके सामाजिक कार्यों और समाज के प्रति योगदान को देखते हुए, उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया।

उमरगा में भव्य आयोजन

उमरगा में आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधायक चौगुले साहब, उनकी बेटी आकांक्षा ताई चौगुले, पदाधिकारी और प्रशांत बोगम निर्माता कलाकारपदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान संघमित्रा गायकवाड को विशेष रूप से जयंती उत्सव में पूजा करने का अवसर प्रदान किया गया, जिसके लिए उन्होंने आयोजकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में गुड़ी पड़वा पुणे हडपसर की भव्य रैली निकाली गई, जिसमें उन्होंने लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर हिस्सा लिया और पारंपरिक संगीत पर नृत्य भी किया।

संघमित्रा गायकवाड के सम्मान में विशेष अभिनंदन समारोह का भी आयोजन किया गया, जहां उन्हें शॉल, श्रीफल और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। उनके समाजसेवी कार्यों की सराहना करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने उनके योगदान को प्रेरणादायक बताया।

धाराशिव में भी हुआ भव्य सम्मान समारोह

वहीं, धाराशिव में पुणे हडपसर भी गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर संघमित्रा गायकवाड को विशेष सम्मान से नवाजा गया। यहां की रैली में उन्होंने जनता के साथ भागीदारी निभाई और पारंपरिक अंदाज में गुड़ी पड़वा उत्सव को मनाया। धाराशिव में आयोजित समारोह में शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, राजनीतिक नेताओं और समाजसेवियों ने भाग लिया। संघमित्रा गायकवाड ने इस मौके पर अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए और त्योहारों को एकता व सद्भावना के प्रतीक के रूप में मनाना चाहिए।

सम्मान और जोश से भरा माहौल

दोनों स्थानों पर आयोजित इन कार्यक्रमों में संघमित्रा गायकवाड के सम्मान में उत्साह का माहौल देखा गया। उमरगा और धाराशिव, दोनों ही जगहों पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और भव्य रैलियों में पारंपरिक वेषभूषा में शामिल होकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

गुड़ी पड़वा और वीरशैव कैकया महाराज जयंती के इस विशेष अवसर पर उमरगा धाराशिव और पुणे हडपसर में अपार उल्लास और जोश देखने को मिला।

न्यूज़ रिपोर्ट को विस्तार देते हुए और अधिक जानकारी जोड़ दी गई है। यदि आपको और कोई संशोधन चाहिए, तो बताइए!

गुड़ी पड़वा पर संघमित्रा गायकवाड को मिला विशेष सम्मान, भव्य रैलियों में दिखी झलक


Random Photos

Actress Samikssha Batnagar Bags Best Actress Award At 12th Global Film Festival Noida... Posted by author icon admin Nov 28th, 2019 | Comments Off on Actress Samikssha Batnagar Bags Best Actress Award At 12th Global Film Festival Noida