भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के सेट पर भोजपुरी भाषा में ही बातचीत करने का कड़ा निर्देश दिया निर्देशक धनंजय तिवारी ने

भोजपुरी सिनेमा की स्टार एक्ट्रेस अंजना सिंह और अभिनेता विशाल तिवारी के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘शुभ आरती’ की शूटिंग कंप्लीट हो गई है। फिल्म निर्देशक धनंजय तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के निर्माता मनोज के गुप्ता हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला भदोही के गोपीगंज के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है।

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘शुभ आरती’ की शूटिंग के दौरान फिल्म के निर्देशक धनंजय तिवारी ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पर शूटिंग के सेट पर कड़ा निर्देश देते हुए सबसे कहा कि ‘भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग के सेट सब लोग भोजपुरी में ही बात करें… जो भी क्रू मेंबर भोजपुरी में बात नहीं करेगा, उसे फाइन देना पड़ेगा।’ इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ‘हम सब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग यूपी और बिहार के रहने वाले हैं और जब हम सब अपने घर वालों से, नात-रिश्तेदार से अपने गांव की भाषा में बात करते हैं तो शूटिंग के सेट पर क्यों ना हम सब अपनी मीठी भाषा भोजपुरी में ही बात करें। क्योंकि हम फिल्म करते हैं भोजपुरी… संवाद बोलते हैं भोजपुरी भाषा में… तो भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के सेट पर भी हम लोगों को भोजपुरी में ही बात करनी चाहिए।’

वहीं अभिनेत्री अंजना सिंह ने कहा कि ‘भोजपुरी भाषा के सम्मान के लिए ये बहुत बड़ी क्रांतिकारी पहल है। इससे भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के सेट पर हर किसी के बीच एक अपनापन का एहसास होता नजर आया है। इसके लिए हमारे डायरेक्टर धनंजय तिवारी को साधुवाद।’

अभिनेता विशाल तिवारी ने कहा कि ‘ये निर्णय हमारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को बहुत पहले ही लेना चाहिए था। खैर निर्देशक धनंजय तिवारी का यह फैसला ‘भोजपुरी में ही बोलल बतियावल जाव’ का मैं सपोर्ट कर रहा हूँ। हम लोग जबसे एक दूसरे से सेट पर भोजपुरी में बात कर रहे हैं तो बहुत अच्छा लग रहा है और अपनापन का एहसास हो रहा है।’

फिल्म ‘शुभ आरती’ के निर्माता मनोज के गुप्ता ने  मुक्तकंठ से धनंजय तिवारी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ‘अरे भइया ई त बड़ अच्छी बात हो गईल, अईसन लागत बा कि हम सब फिलिम के शूटिंग में नाही, बल्कि अपने-अपने घर-परिवार संघे बानी जा…’

उल्लेखनीय है कि किन्नरी फिल्म्स प्रोडक्शन बैनर के तले बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म ‘शुभ आरती’ के निर्माता मनोज के गुप्ता हैं। निर्देशक धनंजय तिवारी  हैं। इस फिल्म की कथा धनंजय तिवारी ने लिखा है, जबकि पटकथा सभा वर्मा और नीरज मिश्रा ने लिखा है, वहीं संवाद नीरज मिश्रा ने लिखा है। संगीतकार साजन मिश्रा, डीओपी नीरज त्रिपाठी, डांस मास्टर विवेक थापा, फाइट मास्टर दिनेश यादव, डायरेक्शन टीम बिट्टू यादव, विशाल शर्मा, आर्ट डायरेक्टर विकास राज प्रतापगढ़ी, ईपी अंकित तिवारी, प्रोडक्शन कंट्रोलर अंकित तिवारी, प्रोडक्शन मैनेजर अमित पाठक, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार अंजना सिंह, विशाल तिवारी, देवेंद्र पाठक, मनोज गुप्ता, ज्ञान आर्या, अंशु तिवारी, डॉली सिंह, मिंटू शाह, रंजीत निषाद, अमित पाठक और बाल कलाकार कायरा हैं।

विशाल तिवारी, अंजना सिंह, धनंजय तिवारी, मनोज गुप्ता की फिल्म ‘शुभ आरती’ की शूटिंग कंप्लीट


Random Photos

Rohit Pathak’s Next With National Award Winner Director Chandra Sekhar Yeleti... Posted by author icon admin Oct 3rd, 2019 | Comments Off on Rohit Pathak’s Next With National Award Winner Director Chandra Sekhar Yeleti