क्रिश पाठक की ऊंची उड़ान – अनिल बेदाग –

ऊंची उड़ान हर कोई भरना चाहता है लेकिन जोशीले लोग ही ऐसी ख्वाहिश पूरी कर पाते हैं। अभिनेता क्रिश पाठक का भी सपना था कि वो अपनी एयरहोस्टेस मॉम की तरह ऊंची उड़ान भरे, पर कुदरत के रंग देखिए कि 23 साल का यह जोशीला युवक आज छोटे परदे पर ऊंची उड़ान भरने में कामयाब हो गया है कि क्योंकि आज वो स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे निर्देशक निखिल आडवाणी के धारावाहिक पीओडब्ल्यू का अहम पात्र है। क्रिश 23 साल का है, पर धारावाहिक में उनके कैरेक्टर का नाम अयान खान है जिनके पिता ईमान खान को पाकिस्तान में बंदी बना लिया गया था। पिता एयरफोर्स में थे, पर हालात ऐसे बने कि वह पाकिस्तानी सेना के चंगुल में फंस गए। धारावाहिक में ऐसी सिचुएशन पैदा की गई है कि पिता पाकिस्तान से दिल्ली एयरपोर्ट पर आते हैं और अयान खान पर दबाव बनाया जाता है कि वो अपने पिता की जासूसी करे। इस तरह धारावाहिक में कई उतार-चढ़ाव आते हैं और अयान का कैरेक्टर प्ले कर रहे क्रिश पाठक अपने स्वाभाविक अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में सफल हो जाते हैं। क्रिश की मदर भारती पाठक कहती हैं कि उन्हें अपने बेटे में शुरू से ही एक अभिनेता नज़र आता था और शायद अभिनय उसकी रगों में था इसलिए इसलिए जब भी वो मेरे सामने आता, एक्टिंग करने लगता। मैंने तय कर लिया था कि बेटे को एक्टिंग लाइन में भेजना है। भारती को खुद भी अभिनय का शौक था, पर एयरहोस्टेस की नौकरी के चलते अभिनेत्री के तौर पर कुछ कर दिखाने के ख्वाब पूरे नहीं हो पाए, पर अब बेटा अभिनेता के रूप में खुद को साबित कर चुका है जिससे उनकी मॉम को गर्व है।

 

क्रिश कहते हैं कि उनका पहला शॉट अभिनेत्री संध्या मृदुल के साथ था जिसके कारण वह कुछ डरे-डरे से थे, पर संध्या जी ने मनोबल बढ़ाते हुए समझाया कि इस समय सिर्फ यही सोचो कि तुम मेरे बेटे और मैं तुम्हारी मां हूं। तुम कुछ पल के लिए मु्रझे अपनी रीयल मॉम समझो। उनके इतना कहते ही मुझे जोश आ गया। निखिल सर ने ओके कहते ही शॉट कंपलीट कर लिया और मैंने राहत की सांस ली। बता दें कि क्रिश अभिनय करने से पहले बतौर डायरेक्टर कई लघु फिल्में बना चुके हैं। वह कहते हैं कि एक्टिंग में कुछ कर दिखाने के बाद डायरेक्शन को भी वक्त दूंगा। वह कहते हैं कि टीनेज कैटेगिरी में रहते हुए उन्हें अपना अलग लीग क्रिएट करना है। क्रिश की उपलब्धि यही है कि 23 साल की उम्र में उन्होंने 17 साल के कैरेक्टर के लिए पहला ऑडिशन दिया और सलेक्ट हो गए। निखिल आडवाणी जैसे बड़े डायरेक्टर के साथ काम करना बहुत बड़ी बात है और क्रिश ने इस मामले में सफलता की लकीर खींच दी है क्योंकि निखिल ने क्रिश का पहला शॉट लेते ही कह दिया था कि लड़के में दम है।