लक्‍खबीर सिंह लक्‍खा और कविता पौडवाल का विशाल भगवती जागरण दो अप्रैल को 

पटना, 31 मार्च 2017: चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर ‘मां वैष्‍णो देवी सेवा समिति, पटना के द्वारा आठवां विशाल भगवती जागरण का आयोजन रविवार, दो अप्रैल को पटना के गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्‍ण मेमोरियल हॉल में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्‍य आकर्षण मशहूर भजन सम्राट लक्‍खबीर सिंह लक्‍खा, कविता पौडवाल और सत्‍येंद्र कुमार संगीत होंगे।‘ ये बातें मां वैष्‍णो देवी सेवा समिति, पटना की ओर से आयोजित जागरण के संबंधी सूचना देने के आयोजित संवादाता सम्‍मेलन में समिति के अध्‍यक्ष जगजीवन सिंह, संयोजक कमलेश कुमार और सह संयोजक कन्‍हैया अग्रवाल ने कही। उन्‍होंने कहा कि विशाल भगवती जागरण के साथ – साथ बड़े पैमाने पर भंडारे का भी प्रबंध किया गया है, ताकि श्रद्धालु जागरण के साथ प्रसाद भी ग्रहण कर सकें। इस आयोजन में इंट्री निमंत्रण पत्र और पास के द्वारा ही होगा। उन्‍होंने बताया कि लाइव प्रसारण नवग्रह, SIT मौर्य, डीडी फ्री डिश, GTPL DCPL, एयरटेल, टाटा स्‍काई, डिश टीवी और वीडियोकॉन पर किया जाएगा। इस दौरान माता रानी का दरबार कोलकता के कलाकारों द्वारा बनाया जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि मां वैष्‍णो देवी सेवा समिति, पटना हर साल की तरह इस बार भी माता के स्‍तुति के लिए जागरण का आयोजन करती है। इसके अलावा अपने सामाजिक दायित्‍व के तहत मां वैष्‍णो देवी सेवा समिति, पटना ने एक अस्‍पातल खोलने का लक्ष्‍य रखा है, जहां जरूरत मंद लोगों का नि:शुल्‍क इलाज हो सकेगा। इस अस्‍पातल में यहां तक कि मरीजों से रजिस्‍ट्रेशन शुल्‍क भी नहीं लिया जाएगा। समिति सामूहिक विवाह, रक्‍तदान शिविर, मेडिकल चेकअप कैंप जैसे सामाजिक सरोकारों वाले कार्य समय समय पर करती है। उन्‍होंने कहा कि समिति का अगला कार्यक्रम 16 जून को 51 कन्‍याओं की सामूहिक शादी है, जिसका नि:शुल्‍क रजिस्‍ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। संवाददाता सम्‍मेलन में मां वैष्‍णो देवी सेवा समिति, पटना के अध्‍यक्ष जगजीवन सिंह, सचिव प्रदीप अग्रवाल, कोषाध्‍यक्ष श्रवण कुमार टिबड़ेवाल,संयोजक कमलेश कुमार, सह संयोजक कन्‍हैया अग्रवाल कन्‍नू, मुकेश हिसारिया, सतीश सज्‍जन, रूपम किशोर,अंकित, मनीष जीतू और गोपी भी शामिल हुए।