 
		
		 
		
		 
				 
			आज कल नई पीढ़ी के फिल्मकार प्रयोगधर्मी फिल्मो की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं ।इसी कड़ी में अच्छी विषय वस्तु और थियेटर के मंझे हुए कलाकारों के साथ बन रही है मृदंग – एन अन एक्सपेटेड जर्नी । आम हिंदी फिल्मों से अलग इस फ़िल्म की कहानी झारखंड में सावन महीने में सुल्तानपुर से बाबा बैधनाथ धाम की धार्मिक यात्रा के इर्द गिर्द घूमता है । निर्माता निर्देशक रितेश एस कुमार बताते हैं कि फ़िल्म की कहानी में परिस्थितियां ऐसी बनती है कि फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे मनोज कुमार राव की इस यात्रा का सामाजिक स्तर पर काफी विरोध हॉता है ।

उन्होंने बताया कि मृदंग एन अनएक्सपेक्टेड जर्नी में मनोज कुमार राव के साथ रोज लश्कर, आदित्य सिंह , मजहर खान , बीरेंद्र गुप्ता आदि मुख्य भूमिका में हैं । फिलहाल फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम एडिटर आनंद ए राम के निर्देशन में चल रहा है । फ़िल्म में गीत संगीत चुनमुन पंडित का है । फ़िल्म जुलाई में रिलीज़ होगी । —–Uday Bhagat (PRO)
 admin                 
                Apr 30th, 2023                |
                no responses
                admin                 
                Apr 30th, 2023                |
                no responses                  admin                 
                Jul 16th, 2017                |
                no responses
                admin                 
                Jul 16th, 2017                |
                no responses