इंजीनियरिंग छोड़ निर्देशक बने रंजन शर्मा ,आज हैं सफल निर्देशक

गोपालगंज जिला के छोटे से गांव बेलवां में जन्मे रंजन शर्मा आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पैठ बना चुके हैं। रंजन बचपन से ही फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल निर्देशक बनना चाहते थें।  मध्यम वर्ग के परिवार से होने कारन ये रास्ता इतना आसान नहीं था रंजन के पिता श्री विशुन शर्मा दुबई के एक कंपनी में नौकरी करते है रंजन अपने सपनो को पंख न लगता देख अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कम्प्लीट कर के अफ्रीका में नौकरी करने चले गए …लेकिन कहते है ना की भगवान के घर में देर है लेकिन अंधेर नहीं दिल्ली में रंजन की मुलाकात जाने माने अधिवक्ता और ADRS एंटरटेनमेंट के मालिक प्रवीण कुमार जी से हुयी आप को बता दे की प्रवीण कुमार हरियाणा से है और भोजपुरी भाषी ना होते हुए भी भोजपुरी से बहुत लगाव है जिन्होंने रंजन पर भरोषा किया और फिल्म जगत में लाने का कदम उठाया और रंजन शर्मा को एक भोजपुरी फिल्म “एक प्रेम कहानी” का बतौर निर्देशक फिल्म ऑफर किया जिसके मुख्य कलाकार है एक्शन सम्राट मनोज आर पांडेय मोनालिशा नेहा श्री है और इस फ़िल्म के अलावे कई अन्य प्रोजेक्ट पर भी ये युवा निर्देशक कार्य कर रहे हैं।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे युवा फिल्म निर्देशक के रूप चर्चित रंजन अपना आदर्श निर्माता प्रवीण कुमार को मानते हैं। रंजन शर्मा की आगामी फिल्म मेहँदी तोहरा नाम के है जिसके निर्माता प्रवीण कुमार और पूनम सिंह है जिसके मुख्य कलाकार उमेश कुशवाहा नेहा श्री मनोहर सिंह नरेंद्र सिंह है रंजन अपने इस लक्ष्य तक पहुँचने के लिए सबका धन्यवाद देना चाहते हैं खास कर के अभिनेता मनोज आर पांडेय ,अमरेंद्र कुमार ,सर्वेश कश्यप जी,कुन्दन कुमार और उन सभी दोस्तों का जिन्होंने रंजन का हर समय साथ दिया है।———–सर्वेश कश्यप (PRO)