Director Vivek Sharma’s New Film A Game Called Relationship Releasing on 7 Feb 2020

अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘भूतनाथ’ के निर्देशक विवेक शर्मा की ‘ अ गेम कॉल्ड रिलेशनशिप'(A Game called Relationship)

वीरेंद्र मिश्र /मुम्बई । सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को फ़िल्म ” भूतनाथ” में निर्देशित कर चुके विवेक शर्मा की नई फ़िल्म ” अ गेम कॉल्ड रिलेशनशिप” 7 फरवरी को रिलीज हो रही है।इस फ़िल्म का निर्माण ,लेखन और निर्देशन के साथ साथ विवेक शर्मा ने इस फ़िल्म में अभिनय भी किया है।लोग रिलेशनशिप में क्या क्या खेल खेलते है,इसी विषय पर यह फ़िल्म आधारित है।इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि कैसे आजकल की पीढ़ी लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहती है और फिर उनके बीच क्या क्या होता है ।  इस फ़िल्म में विवेक शर्मा के अलावा मैंडी ,सुमित सूरी,सबीना शीमा ,फैसल शाह ,सुमन मिश्र व अन्य की प्रमुख भूमिका है। फ़िल्म में संगीत नक्श अजीज व सरगम ने दिया है । फ़िल्म में तीन मेलोडियस गाने है जिसे आप बार बार सुनना चाहेंगे । इस फ़िल्म की कहानी विवेक शर्मा के निजी अनुभव पर आधारित है । उन्होंने बताया कि फ़िल्म का सब्जेक्ट भले ही लिव इन रिलेशनशिप पर है,लेकिन हमने साफ सुधरी फ़िल्म बनाई है जिसे आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। विवेक शर्मा ने आगे बताया कि मैं चाहता हूँ कि युवा पीढ़ी इस फ़िल्म को जरूर देखें ताकि रिश्तों की अहमियत वह समझ सके ।

   

इस फ़िल्म की खासियत यह है कि इस फ़िल्म का ट्रेलर खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लांच किया और इस फ़िल्म के लिए विवेक शर्मा को बहुत बहुत बधाई भी दिया ।


Random Photos

Prestigious RASHTRIYA RATNA AWARD 2019 Presented by Filmora News... Posted by author icon admin Sep 23rd, 2019 | Comments Off on Prestigious RASHTRIYA RATNA AWARD 2019 Presented by Filmora News
IBG ENTERTAINMENT Pot Boiler 19th February 2020... Posted by author icon admin Feb 24th, 2020 | Comments Off on IBG ENTERTAINMENT Pot Boiler 19th February 2020