Gurekam’s New Punjabi Song DABBI feat Neelam Giri Released By Worldwide Records Punjabi Gets 1 Million Views In 5 Hours

सिंगर गुरेकम और नीलम गिरी का वीडियो सांग डब्बी बड़े धमाके के साथ हुआ लॉन्च, 5 घंटे में 1 मिलियन व्यूज किया पार

सिंगर गुरेकम और नीलम गिरी के पंजाबी वीडियो सांग “डब्बी” को यूट्यूब पर मिल रहे हैं अद्भुत रिस्पॉन्स

सिंगर गुरेकम का नया पंजाबी गीत डब्बी रिलीज किया गया है, जिसमें नीलम गिरी ने फीचर किया है। यह गाना बड़े धमाके के साथ लॉन्च किया गया है। इस गीत को आज वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पंजाबी पर एक्सक्लूसिव रिलीज़ किया गया। लॉन्च के 5 घंटों के अंदर ही, इस गाने ने यूटयूब पर एक मिलियन व्यूज पार कर लिये हैं। दर्शकों को वीडियो खूब पसंद आ रहा है जिसमें गुरकम और ट्रेंडिंग सनसनी नीलम गिरी दिखाई दे रहे हैं।

ड्रीमबॉय द्वारा रचित डब्बी का संगीत आधुनिक और उत्साहित है और गीत बंटी करमगढ़ ने लिखे हैं। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पंजाबी के एमडी और इस गीत के निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा “गुरुकम की प्रतिभा की तारीफ की जा रही है और वह एक महान गायक होने का वादा निभा रहे हैं।” वीडियो का निर्देशन विनीत भारद्वाज ने किया है और गाने की परिकल्पना सुमित भारद्वाज ने की है।

गुरुकम और नीलम गिरी का सांग डब्बी एक फन, रोमांटिक और यूथफुल गाना है।


Random Photos

On February 7th the Hindi film Khunnas will be screened in theaters near you... Posted by author icon admin Feb 2nd, 2020 | Comments Off on On February 7th the Hindi film Khunnas will be screened in theaters near you