Stars throng at Altaf Khan’s Eid Milan party

मुस्कान प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित  ईद मिलन कार्यक्रम मै सभी धर्म के लोगो का समावेश था । इस कार्यक्रम का आयोजन मुस्कान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष  अल्ताफ खान ने किया। कार्यक्रम को  और बेहतरीन करने के लिये उनके सहयोगीयो ने भी जी जान लगाकर मेहनत की। ईद मिलन में आये हुए सभी लोगो ने खाने और गाने का आनंद उठाया.  इस कार्यक्रम के दोरान मुस्कान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अल्ताफ खान  का जन्मदिन भी मनाया गया.

इस कार्यक्रम की शोभा बडाने शिक्षण जगत से प्राचार्य  श्री अजय कौल सर,   प्रशांत काशीद, सौ अनिता कुकीउन, फिल्मी जगत से श्री सुरेन्द्र पाल, तेज सप्रू, कात्यायनी शर्मा, नीरज गाबा, तनू राय, सुनील पाल, मुहम्मद नजीम, कृष्णा भारद्वाज,  संगीतकार दिलीप सेन, राजनीतिक क्षेत्र से मैडम सुंदरी ठाकूर, श्याली फर्नांडिस, अनीसा शेख, ताज मोहम्मद, वर्सोवा कोहली जमात के लोग ने भी उपस्थिति दिखाई, सभी राजनैतिक पार्टी के लोग भी शामिल हुऐ. वर्सोवा यारी रोड के लोगों ने बड चलकर हिस्सा लिया.  संदेश देसाई, प्रशांत राणे, अशोक पाटील, मीना बंसल मैडम, लता नवले, नईम शेख, भरत पेदे, संदीप बानेकर. मनीषा खरे ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

अल्ताफ खान की ईद मिलन पार्टी में सितारों का हुजूम

 


Random Photos

Industrialist Govind G. Wadhwani Met The Chief Minister of Uttarakhand... Posted by author icon admin Feb 21st, 2020 | Comments Off on Industrialist Govind G. Wadhwani Met The Chief Minister of Uttarakhand