Press conference of world’s largest Ramlila AYODHYA KI RAMLILA in Mumbai

आज ( Juhu) होटल मुंबई में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अयोध्या कि रामलीला कमेटी के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) जी ने बोला कि मुझे बड़ी खुशी है अयोध्या कि रामलीला सारे रिकॉर्ड तोड रही हैं। और भगवान श्री राम के आशिर्वाद से अयोध्या कि रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है। भगवान श्री राम के भक्तो ने इसे विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनाया है। अयोध्या कि रामलीला में सबसे बड़ा सहयोग उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सहयोग से हो पाया है। और उनका सहयोग,आशिर्वाद हमारे पर रहता है,हम बड़े भाग्यशाली है, और अयोध्या कि रामलीला इस वर्ष अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड देगी , साल 2020 में सोलह करोड़ से ज्यादा भगवान राम भक्तो ने इसे देखा था।

2021 मे बाईस करोड़ से ज्यादा राम भक्तो ने देखा था। इस बार हमे पुरी उम्मीद है, भगवान श्री राम के आशिर्वाद से अयोध्या कि रामलीला पिछले सारे रिकॉर्ड तोड देगी। इस मौके पर अयोध्या कि रामलीला कमेटी के क्रिएटिव डायरेक्टर जनरल सेक्रेटरी सुभम मालिक ने बोला की अयोध्या कि रामलीला में इस बार 1600 फुट का LED सेट तैयार हो रहा हैं।और बॉलीवुड की  कई महान हस्तियां अयोध्या कि रामलीला में काम कर रही हैं।

अयोध्या कि रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मालिक ने बताया अयोध्या कि रामलीला का अयोजन दिनांक 25 सितंबर से 5अक्टूबर 2022 तक अयोध्या में हर वर्ष कि तरह लाइव देख पाएंगे। इस वर्ष  अयोध्या कि रामलीला का तीसरा संस्करण होगा। जिसको लाइव दिखाया जाएगा।  शाम 7 से रात 10  बजे तक  दूरदर्शन पर देख पाएंगे। , श्री रवि किशन जी केवट, श्री बिंदुदरसिंह जी हनुमान, श्री गजेंद्र चौहान जी राजा जनक, सुभम मालिक क्रिएटिव डायरेक्टर जनरल सेक्रेटरी, श्री शाहबाज खां जी रावण, श्री राकेश बेदी जी , श्री गुर्फी पटेल जी नारद मुनि, श्री गिरजा शंकर जी दशरथ, कपिल शर्मा शो की बुआ जी उपासना सिंह जी कैकेई,  दीक्षा रैना जी सीता, राहुल बुचड़ राम की भूमिका निभाएंगे।

इस मौके पर मौजूद थे, अयोध्या कि रामलीला कमेटी के चेयरमैन राकेश बिंदल,और वॉइस चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, वॉइस चेयरमैन कैप्टन राज माथुर, वॉइस चेयरमैन अनुज अग्रवाल, जी ने बोला अयोध्या कि रामलीला 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक अयोध्या में तीसरा संस्करण होने जा रहा है।

हमारे लिए यह बड़ी खुशी की बात है।भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में अयोध्या कि रामलीला का आयोजन होता है।इस मौके पर अयोध्या कि रामलीला का वेबसाइट पर भी उद्घाटन हुआ, और विजय चंद्रा, संतोष चंद्रा, आरती चंद्रा मौजूद थे।

Press conference of world’s largest Ramlila AYODHYA KI RAMLILA  in Mumbai


Random Photos

Song Recording of Hindi Album Ishq To Hona Hi Tha Held At Mumbai... Posted by author icon admin Oct 15th, 2019 | Comments Off on Song Recording of Hindi Album Ishq To Hona Hi Tha Held At Mumbai
Director B S Ali’s Film Maya Ka Badla will be a film inspired by true events... Posted by author icon admin Nov 14th, 2019 | Comments Off on Director B S Ali’s Film Maya Ka Badla will be a film inspired by true events