2024 मुंबई अंतरराष्ट्रीय हिंदी लिटफेस्ट 10 जनवरी से

मुंबई, विश्व हिंदी अकादमी और मालवा रंगमंच द्वारा प्रतिवर्ष होने वाले मुंबई अंतरराष्ट्रीय हिंदी लिटफेस्ट का आयोजन वर्ष 2024 में विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी के अवसर पर आरम्भ होकर 14 जनवरी 2024 को सम्पन्न होगा।

आयोजन के मुख्य संयोजक केशव राय ने बताया कि यह आयोजन पाँच दिनों तक मुंबई के अलग-अलग स्थानों पर होगा। जिसमें 10 जनवरी को अँधेरी स्थित मुक्ति कल्चरल हब,11जनवरी को नेहरू सेंटर वर्ली,12को पुनः अँधेरी,13 को एनसीपीए चर्चगेट और 14 को मुक्ति कल्चरल हब,अँधेरी में समापन होगा।

इस साहित्यिक उत्सव में कुल 70 सत्र होंगे। जिसमें 60 देशों से लगभग 110 वक्ता भाग लेंगे। अधिक जानकारी के लिए केशव राय से संपर्क कर सकते हैं।

2024 मुंबई अंतरराष्ट्रीय हिंदी लिटफेस्ट 10 जनवरी से


Random Photos

Junaid Kaliwala – The First Ifbb Pro From India Smashing The Supplements And Fitness Industry With Its Chain Of Source... Posted by author icon admin Sep 26th, 2019 | Comments Off on Junaid Kaliwala – The First Ifbb Pro From India Smashing The Supplements And Fitness Industry With Its Chain Of Source Is Supplements Stores