पवन सिंह, मधु शर्मा की ‘पावर स्टार’ का जलवा सेकंड वीक में भी कायम

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और सुपरस्टार एक्ट्रेस मधु शर्मा के शानदार अभिनय से सजी ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म ‘पॉवर स्टार’ का जलवा दूसरे सप्ताह में भी कायम है। ये फ़िल्म लगातार दूसरे सप्ताह में भी उत्तर प्रदेश के वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल में प्रदर्शित की गई है। यानि कि इस फ़िल्म का जलवा वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल में दूसरे सप्ताह में भी देखने को मिल रहा है। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया है।

गौर करने वाली सबसे बड़ी बात यह है कि सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘जय हिन्द’ के बाद पवन सिंह, मधु शर्मा, निर्माता समीर आफताब और निर्देशक फिरोज खान की चौकड़ी ने एक बार फिर फ़िल्म ‘पॉवर स्टार’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।

उल्लेखनीय है कि पवन सिंह और मधु शर्मा की सुपरहिट जोड़ी में रिलीज हुई मारधाड़, नाच, गाना और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘पावर स्टार’ को लेकर आनंद मंदिर सिनेमा हॉल के ओनर आकाश दूबे ने काफी तारीफ किया है। उन्होंने आनंद मंदिर सिनेमा के फेसबुक पेज पर फिल्म के बारे में बहुत अच्छा रिव्यु लिखा है। उन्होंने लिखा है कि ‘इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म पावर स्टार रही है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ का निर्माण मैड्ज मूवीज के बैनर तले किया गया है। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब हैं। निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज खान ने संभाला है। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट और कहानी समीर आफ़ताब ने लिखी है, जबकि पटकथा और संवाद जावेद अहमद ने लिखा है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह ‘टाइगर’, प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक हैं। मेहमान भूमिका में ऋतु सिंह, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह और आस्था सिंह हैं। इस फ़िल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, प्रियांशु सिंह, सरगम आकाश हैं। गीतकार विनय बिहारी, आशुतोष तिवारी, रोशन सिंह विश्वास, प्रिंस प्रियदर्शी हैं। फिल्म के डीओपी वासु हैं। एडीटर गुरजेंट सिंह, एक्शन मास्टर एस. मल्लेश और कोरियोग्राफर संजीव शर्मा, प्रसून यादव, राहुल हैं। पीआरओ रामचन्द्र यादव व ब्रजेश मेहर हैं। कार्यकारी निर्माता मनोज रावले, लाइन प्रोड्यूसर रिजवान खान और आर्ट डायरेक्टर शेरा हैं।

फिल्म की सफलता को लेकर के पवन सिंह ने कहा कि ‘दर्शक हमारे भगवान हैं और भगवान रूपी दर्शकों ने फ़िल्म को सुपरहिट किया है। इसके लिए मैं अपने सभी फैंस व चाहने वालों और सिनेप्रेमियों को तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं।’

एक्ट्रेस मधु शर्मा ने दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘जय हिंद के बाद हमारी चौकड़ी ने फिर से बॉक्स ऑफिस पर परचम लहराया है। यह हम सबके लिए खुशी की बात है। हमारी और पवन सिंह की जोड़ी पसंद करने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू।’

फिल्म के निर्देशक फिरोज खान ने कहा कि ‘ फ़िल्म के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब ने कमाल की फ़िल्म बनाई है। उन्होंने जो सोचा उसे मैंने स्क्रीन पर बखूबी उतरा है। फिल्म की सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।’

पवन सिंह, मधु शर्मा की ‘पावर स्टार’ का जलवा सेकंड वीक में भी कायम


Random Photos

Director Rajiv Ruia Is All Set With A Psycho Thriller Movie That Will Give You Goosebumps... Posted by author icon admin Sep 28th, 2019 | Comments Off on Director Rajiv Ruia Is All Set With A Psycho Thriller Movie That Will Give You Goosebumps