समाजसेवी व् उद्द्योगपति उदय प्रताप सिंह का बीजेपी में प्रवेश को लेकर चर्चा

समाजसेवी व् उद्द्योगपति उदय प्रताप सिंह का बीजेपी में प्रवेश को लेकर चर्चा

समाजसेवी व् उद्द्योगपति उदय प्रताप सिंह का बीजेपी  में प्रवेश को लेकर चर्चाओं का बाजार इनदिनों गरम् है क्योंकि पिछले दिनों वे  बीजेपी बिहार सह प्रभारीव वरिष्ठ नेता सुनील ओझा जी से हुई उनकी मुलाकात की वजह  से है l

आपको बतादे उदयप्रताप सिंह  जी समाजिक कार्यों एवं गरीबो की  मदत के लिए  हमेशा आगे रहते है, कॅरोना काल में जब देश कॅरोना जैसी महामारी से  जूझ रहा था तब भी उदय प्रताप जी लोगो के खाने पीने की विशेष व्यवस्था किये हुए थे l

आपको बतादे की पिछले दिनों गुजरात के सूरत में मेगा मेडिकल कैंप का बड़ा हिस्सा बनके आगे आये  लाखो लोगो का मुफ्त इलाज कराया जिसमे प्रमुख रूप से मारिसस के हेल्थ मिनिस्टर भी हिस्सा लिए वही भारत के आयुष मंत्री गुजरात के तमाम बड़े चेहरे  दिखे जिसका खूब चर्चे रहे l

उदय प्रताप इन दिनों राजनीति में अपनी सक्रियता दिखा के लोगो की सोचने पर मजबूर कर दिए है उदय प्रताप जी मारिसस में रहे वहा उन्होंने बिज़नेस स्थापित किया  फिल्म जगत में भी वे  कुछ न कुछ प्रोजेक्ट का हिस्सा रहेअब देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा की आखिर बीजेपी से उनका नाता इतना गहरा क्यों है, क्यों वे भाजपा के साथ जुड़कर लोगो की सेवा करना चाहते है l

उदय प्रताप से हुई बातचीत से पता लगा कि वे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यों से प्रभावित हो कर BJP से  जुड़ने की चाहत में है , उदय प्रताप सिंह जी ने बताया जल्द ही लोगो को कुछ अच्छा कार्य देखने  मिलेगा

 

समाजसेवी व् उद्द्योगपति उदय प्रताप सिंह का बीजेपी  में प्रवेश को लेकर चर्चा


Random Photos

Kayastha Community List Of Some Popular Personalities In India From Various Sectors... Posted by author icon admin Dec 13th, 2019 | Comments Off on Kayastha Community List Of Some Popular Personalities In India From Various Sectors