प्रेम सागर सिंह ने आज से लखनऊ में शुरू किया ” प्यार ना माने पहरेदारी”

सीपी पैराडाईज मोशन पिक्चर प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म “प्यार ना माने पहरेदारी ” फ़िल्म की शूटिंग आज से लखनऊ में शुरू हो गई है । नवाबों की नगरी लखनऊ में एक प्रेस सम्बोधन में निर्देशक प्रेम सागर सिंह ने शूटिंग से सम्बंधित डिटेल साझा करते हुए बताया कि पूरी टीम आज से लखनऊ के विभिन्न लोकेशन्स पर फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त हो गई है । सीपी पैराडाईज मोशन पिक्चर प्राइवेट लिमिटेड लगातार एक से बढ़कर एक फिल्मों के साथ लगातार ट्रेड के बीच सुर्खियों में छाई हुई है । रिश्तों की बेहद मुलायम डोर के इर्द गिर घूमती फ़िल्म प्यार ना माने पहरेदारी की शूटिंग आज से उत्तरप्रदेश की राजधानी नवाबों की नगरी लखनऊ में शुरू हो गई है  । जैसा कि फ़िल्म का शीर्षक है उसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फ़िल्म में एक्शन व रोमांच का तड़का जबरदस्त रूप से लगने वाला है । इसी उम्मीद के साथ इस रोमांचक शीर्षक वाली फिल्म के सारे कलाकार व तकनीशियन उत्साहित हैं ।

फ़िल्म में आनंद देव मिश्रा और अतुल सिंह  मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं । जहां उनके साथ अभिनेत्री सोनल त्रिवेदी, पारुल शुक्ला, आशीष पाठक, विकास कुशवाहा व इन्द्रसेन यादव भी फ़िल्म में अपना अभिनय का जलवा बिखेर रहे हैं । फ़िल्म ” प्यार ना माने पहरेदारी ” के निर्देशक हैं प्रेम सागर सिंह । वहीं गीत संगीत भी प्रेम सागर सिंह ने ही दिया है । फ़िल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है ।

 

प्रेम सागर सिंह ने आज से लखनऊ में शुरू किया ” प्यार ना माने पहरेदारी” .!


Random Photos

A wonderful girl created history in music... Posted by author icon admin Nov 3rd, 2019 | Comments Off on A wonderful girl created history in music